बाबा सिद्दीकी बिहार के जन्मे , मुंबई में रहने वाले एक नेक इंसान थे। आइये विसतर से जानते हैं बाबा सिद्दीकी और उनके परिवार के बारे में।
कौन हैं बाबा सिद्दीकी ?
बाबा सिद्दीकी जिनका पूरा नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी था जिनका का जन्म 13 सितम्बर 1959 को बिहार के गोपालगंज जिला में हुआ था। बिहार में जन्में सिद्दीकी की पढाई – लिखाई मुंबई शहर से हुई। वे एक राजनीतिज्ञ के साथ-साथ एक समाजसेवी भी थे। इनकी मृत्यु 12 अक्टूबर 2024 को हुई।
बाबा सिद्दीकी का राजनितिक कैरियर कैसा रहा?
जियाउद्दीन सिद्दीकी , जिन्हे बाबा सिद्दीकी के नाम से भि जाना जाता है, वे 1977 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) से जुड़े हुए थे। उन्होंने अलग-अलग छात्र आंदोलन में भी भाग लिया था। बाद में वे युथ कांग्रेस से जुड़ गए। 1992 में वे मुंबई महानगरपालिका के लिए पहली बार अध्यक्ष चुने गए। 1999 में वे कांग्रेस पार्टी का सदस्य रहते हुए पहली बार बांद्रा वेस्ट निर्वाचन छेत्र से एमएलए (MLA ) चुने गए थे। वे इसी क्षेत्र से तीन बार एमएलए चुने गए।
बाबा सिद्दीकी का व्यक्तित्व कैसा था ?
सिद्दीकी एक नेक व ईंमानदार व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। वे राजनितिक जीवन में तो अच्छे रहे ही लेकिन उन्होंने समाज से के जरिये भी अपनी एक अलग पहचान बनाई । बाबा सिद्दीकी को मुंबई में जन नेता मतलब लोगों के तौर पर जाना जाता था। वे जब एमएलए रहे तो उन्होंने बहुत से काम किये जिसके कारण वे लोगो के बिच काफी पॉपुलर हो गए।
क्या है बाबा सिद्दीकी का फिल्मी दुनिया से कनेक्शन ?
बाबा सिद्दीकी रमजान के दौरान इफ्तार पार्टियां देते थे जिसके वजह से वे मीडिया में छा गए। इनके इफ्तार पार्टी न सिर्फ राजनितिक हस्तिया आते थे बल्कि फिल्मी जगत के भी सुपरस्टार्स आते थे। बड़े -बड़े कलाकार जैसे सोहेल खान, सलमान खान, शाहरुख खान ,रश्मि देसाई ,शहनाज गिल ,आयुष शर्मा, अर्पिता खान, संजय दत्त, हिना खान, अंकिता लोखंडे, मोनालिसा जैसे लोग शामिल होते थे।
शाहरुख़ और सलमान के बिच का विवाद ख़त्म करवाने वाले बाबा सिद्दीकी
ऐसा कहा जाता है की शाहरुख और सलमान के बिच हुए विवाद को सुलझाने वाले व्यक्ति बाबा सिद्दीकी ही थे। इन्हीं के इफ्तार पार्टी में शाहरुख और सलमान विवाद के बाद पहली बार गले मिलते नजर आये थे जिसके बाद इनके बिच दोस्ती का रिस्ता फिर से सामान्य हो गया।
सलमान और उनके परिवार के साथ बाबा सिद्दीकी का है खास लगाव ।
बाबा सिद्दीकी का सलमान और उनके परिवार के साथ काफी नजदीकी और गहरा सम्बन्ध था। वे सलमान और उनके परिवार से अक्सर मिलते नजर आते थे।
सलमान और बाबा सिद्दीकी के बिच एक अलग भाईचारा और दोस्ती का सम्बन्ध था। वे सलमान के साथ जुड़कर समाज सेवा के कार्यों में भी लगे रहें।
ऐसा कहा जाता है कि जब भी सलमान पे कोई भी मुश्किल आयी है तब बाबा सिद्दीकी उनके साथ दोस्त के रूप में साथ मौजूद रहें ।
बाबा सिद्दीकी का परिवार
बाबा सिद्दीकी के परिवार में उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे हैं। पत्नी का नाम शहजीन सिद्दीकी , बेटे का नाम जीशान सिद्दीकी है जो कांग्रेस विधायक हैं और बेटी का नाम अर्शिया सिद्दीकी है जो पेशे से डॉक्टर हैं।