
IAS Success Story in Hindi: ये हैं पवन कुमार जो UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास कर अब एक आईएएस बन चुके हैं। इन्होंने यह साबित कर दिया है कि यदि किसी चीज को सिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे मिलाने की कोशिस में लग जाती है। लेकिन ये पवन के इतना आसान नहीं था जितना की सुनने में है। यूपी के बुलंदशहर से आने वाले पवन एक बेहद ही गरीब घर से है जहाँ रहने के लिए एक ढंग का छत भी नहीं है। माँ-पिताजी किसानी करते हैं और दो बहने हैं जो माता पिता के काम में साथ देतीं हैं।
पवन की पढ़ाई-लिखाई
IAS Success Story in Hindi: पवन ने स्कूल की पढ़ाई नवोदय विधालय से की है और स्नातक की डिग्री इलाहाबद यूनिवर्सिटी से ली है। उनके पास पैसे नहीं थे की वे कोई टेक्निकल डिग्री ले पाएं। ऐसे में उन्होंने सिविल सर्विस जैसे परीक्षा का ख्याल आया और वे इसकी तैयारी में लग गए। पवन के पास इतने पैसे नहीं थे की वे किसी कोचिंग का सहारा ले पाएं। लेकिन फिर भी उन्होंने अपने हौसले को कम नहीं होने दिया और सेल्फ स्टडीज की। उनकी आर्थिक तंगी उन्हें सफलता पाने से नहीं रोक पायी। हालाँकि पहले दो प्रयास में पवन को असफलता हाथ लगी लेकिन वे इससे निरास और हतास नहीं हुए। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लायी और तीसरे प्रयास में वे UPSC 2023 में 239 वा रैंक हासिल करने में सफल हुए। आज पवन ने उस ऊंचाई को छू लिया है जिसे बड़े-बड़े और अच्छे घरों के बच्चे नहीं कर पाते हैं। आज पवन को खुद नहीं पता को वो कितने छात्र – छात्रों के जीवन के रोल मॉडल हैं।
पवन ने सफलता का श्रेय दिया
IAS Success Story in Hindi: पवन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बहनों और अपने गुरुजनों को देते हैं जो उनकी इस सूत्रधार हैं। उसके बाद वे अपने रूम पार्टनर को अपनी इस सफलता का श्रेय देते हैं जिन्होंने पवन को तयारी के समय काफी मोटीवेट किया और पवन को आर्थिक सहायता भी दी।