हंसिका मोटवानी अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हंसिका अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमेन सोहेल कथुरिया के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. हाल ही में हंसिका की शादी से पहले मंहदी की रस्म की फोटोज सामने आईं थीं.
इन फोटोज में हंसिका बेहद खुश नजर आ रही हैं. दोनों 4 दिसंबर को राजस्थान के Mundota Palace में शादी करेंगे. इससे पहले जयपुर के इस मुंदोता पैलेस के लिए हंसिका और उनके परिवार के लोग निकल गए हैं. बीते 1 दिसंबर को यहां मंहदी का कार्यक्रम रखा गया था.
मंगेतर सोहेल के साथ जमकर किया डांस
View this post on Instagram
हंसिका मोटवानी ने अपने मंगेतर के साथ जमकर डांस किया है. हंसिका ने अपनी शादी के पहले मंहदी कार्यक्रम की तस्वीरें और फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में हंसिका बेहद खुश नजर आ रही हैं. साथ ही मंहदी के इस कार्यक्रम के पवित्र मौके पर अपने मंगेतर सोहेल कथुरिया के साथ जमकर ठुमके लगा रही हैं. हंसिका ने मंहदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें अपने मंगेतर के साथ हंसिका रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं.
बता दें कि हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को जयपुर के मुंदोती पैलेस में सात फेरे लेने जा रही हैं. इससे पहले शादी की रस्में शुरू हो गईं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सूफी संगीत का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 3 दिसंबर को संगीत सेरेमनी का आयोजन होगा. बता दें कि हंसिका और सोहेल काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. सोहेल ने फिल्मी अंदाज में हंसिका को प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया है. अब 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में दोनों सात फेरे लेकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले हैं.