प्रभास की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘आदिपुरुष’ अभी से ही विवादों में घिर गई है। फिल्म का टीजर देखने के बाद पहले से ही घटिया VFX की आलोचना हो रही है। इसके अलावा सैफ अली खान के ‘रावण’ वाले लुक को देकर लोगों ने उनकी तुलना खिलजी और मुगल शासकों से कर दी है। अब फिल्म में ‘हनुमान’ के अंग वस्त्र देख मध्य प्रदेश के मंत्री गुस्से से लाल हो गए हैं। उन्होंने तो चेतावनी तक दे डाली है कि अगर फिल्म से ये सीन हटाए नहीं गए तो वो कानूनी कार्रवाई करेंगे। आइये आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रभास की ‘आदिपुरुष’ फिल्म में ‘हनुमान’ को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कपड़ों को लेकर हनुमान के किरदार की निंदा की है। उन्होंने दावा किया है कि फिल्म में हनुमान जी का जो अंग वस्त्र दिख रहा है, वो चमड़े का है। ऐसे में उन्होंने फिल्म से सीन्स को हटाने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी तक दे डाली है।
MP Home Minister slams 'Adipurush' director Om Raut; asks him to remove "objectionable scenes"
Read @ANI Story | https://t.co/QShyuEy3bZ#Adipurush #OmRaut #NarottamMishra pic.twitter.com/RSOSdOSv9z
— ANI Digital (@ani_digital) October 4, 2022
फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही सैफ अली खान की भी खूब निंदा हो रही है। उनके लुक को लेकर ऐसी चर्चा हो रही है कि वो रावण कम और मुगल शासक ज्यादा दिख रहे हैं। ट्विटर पर #BoycottAdipurush भी ट्रेंड हो रहा है।
लोगों को नहीं पसंद आया VFX
कुल मिलाकर बात ये है कि लोगों को फिल्म का टीजर कतई पसंद नहीं आया है। इसके घटिया VFX को लेकर आलोचना हो रही है। कई लोग शाहरुख खान की 11 साल पहले रिलीज मूवी ‘रा.वन’ की तारीफ कर रहे हैं कि इतने साल पहले शाहरुख की कंपनी ने शानदार VFX बना दिए थे।
प्रभास की ‘आदिपुरुष’ 12 जनवरी 2023 को थियेटर पर रिलीज होगी। इसमें प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह लीड रोल में हैं। राम जन्मभूमि अयोध्या में इसका टीजर लॉन्च किया गया था। अब प्रभास दिल्ली की फेमस रामलीला में रावण दहन भी करेंगे।