आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस फिल्हाल अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही हैं जिसमें गैल गैडोट लीड रोल में होंगे. अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेकर आलिया अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली थीं.
उनके ग्रुप को एक लंच डेट का मजा लेना था. हालांकि, आलिया ने उनके लिए टेबल बुक नहीं की. इसी वजह से बॉलीवुड स्टार्स को रिजर्वेशन न होने के कारण रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिली. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें, करण जौहर (Karan Johar) को एक होटल के कर्मचारी से 4 लोगों के लिए टेबल देने की रिक्वेस्ट करते देखा जा सकता है.
वो होटल वाले को समझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन वो डिसकस करने के मूड में नहीं लगते. इससे करण को शर्मिंदगी उठानी पड़ी. हालांकि, वो सारा के साथ इस बात का मजाक भी उड़ा रहे थे. दिलचस्प बात ये है कि बाद में तीनों रेस्टोरेंट ढूंढ़ने में कामयाब रहे. मनीष ने अपने गेट टुगेदर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पेशल पोस्ट के साथ फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी थी. उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें आलिया को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अस्पताल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
कैमरे की ओर पीठ करके, टोपी पहने हुए रणबीर भी दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘हमारा बेबी .. जल्द आ रहा है’ खैर, आलिया और रणबीर के माता-पिता बनने की खबर पर हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है.